करीम सिटी कॉलेज ने आयोजित किया Undersranding FYUGP प्रोग्राम

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखंड

करीम सिटी कॉलेज, साकची जमशेदपुर के IQAC (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) ने “अंडरस्टैंडिंग एफवाईयूजीपी के नाम से एक कार्यशाला आयोजित किया। कार्यशाला कॉलेज ऑडिटोरियम में 2:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राध्यापक एवं राज्य पाठ्यक्रम समिति के सदस्य डॉ पी के पाणी शामिल हुए। 

उन्होंने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से भरे हुए सभागार को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति के तहत लागू किए गए पाठ्यक्रम की संरचना पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस नई शिक्षा निति के तहत जो पाठ्यक्रम लागू हुआ है वह काफी विस्तृत और परिपूर्ण है। अब स्नातक चार साल का हो गया है जो आठ सेमेस्टर में पूरा होगा। उन्होंने इन आठों सेमेस्टर में पढ़े-पढ़ाए जाने वाले विषयों तथा पत्रों की चर्चा करते हुए यह बताया कि तीन वर्षों के अध्ययन के बाद विद्यार्थियों के पॉइंट्स यदि 7.5 होंगे तो वे चौथे साल में ग्रेजुएशन विथ रिसर्च करेंगे अन्यथा उनका ग्रेजुएशन विथ ऑनर्स होगा। 

THE NEWS FRAME

मुख्य अतिथि के संबोधन से पहले प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान किया तथा अपने श्रद्धापूर्ण शब्दों से स्वागत किया। IQAC के समन्वयक डॉ सैयद यहिया इब्राहीम ने कार्यशाला की आवश्यकता एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को सफल तथा लाभदायक करार दिया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment