Connect with us

TNF News

करीम सिटी कॉलेज को “हुलाडेक” की तरफ से मिला प्रथम संस्था पुरस्कार

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

कोलकाता की कंपनी “हुलाडेक” के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर को प्रथम पुरस्कार दिया गया। यह समारोह शनिवार को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल, कोलकता में आयोजित हुआ, जिसमें हुलाडेक के संस्थापक श्री नंदन मल के हाथों यह पुरस्कार दिया गया। 

करीम सिटी कॉलेज की ओर से श्री सैयद साजिद परवेज ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। हुलाडेक एक ऐसी कंपनी है जिसकी शाखाएं देश के विभिन्न भागों में स्थित हैं और ई वेस्ट सामग्री संग्रह कर रीसाइकलिंग का कार्य करती है। जमशेदपुर में भी इस कंपनी की शाखा टाटा कंपनी के सहयोग से कार्यरत है जिसमें विगत कई वर्षों से करीम सिटी कॉलेज ने सहयोगकर्ता के रूप में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। 

महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपनी तरफ से प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमारा महाविद्यालय न केवल पठन-पाठन बल्कि समय के साथ चलकर जीवन के कई क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहा है। ई वेस्ट मटेरियल कलेक्शन के संबंध में उन्होंने बताया कि हमने कॉलेज में इसके लिए एक विभाग स्थापित कर रखा है। साथ ही उन्होंने हुलाडेक कंपनी को अपनी ओर से धन्यवाद दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *