करीम सिटी कॉलेज के B.Ed में फेयरवेल आयोजित हुआ।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड  

फैकल्टी ऑफ़ एजूकेशन करीम सिटी कॉलेज मानगो में सत्र 2021-23 बैच का फेयरवेल आयोजित किया गया। इस अवसर पर Principal Dr Md Reyaz ने सभी शिक्षकों ने  साथ ही कॉलेज की HOD डॉ सुचेता भुइयां ने बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उनके साथ बिताए गए 2 वर्षों को याद किया। सभी शिक्षकों ने 2 साल बच्चों के साथ बिताए गए उनके समय में बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं कीं। इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों ने खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर मिस्टर B Ed के रूप में सलीम तथा  मिस B.Ed के रूप में उरूज़ को,  मिस्टर डीएलएड फुरकान एंव मिस डीएलएड कहकशा को घोषित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने खूब आनंद उठाया। सेमेस्टर 22-24 द्वारा आयोजित इस फेयरवेल कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की भागीदारी रही और सबों ने बच्चों के साथ अपनी सारी पुरानी बातें याद की। कार्यक्रम का समापन सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने सामूहिक नृत्य के साथ किया।

Leave a Comment