करीम सिटी कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वाद-विवाद में 26 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज में स्थापना दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे विषय था- चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण की दिशा में। जिसमे 26 छात्र-छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चार भाषा शैली रखी गई थी हिंदी, अंग्रेजी, बंगला और उर्दू। सबसे सर्वश्रेष्ठ वक्ता जैनब आफरीन रही।

हिंदी भाषा में प्रथम आने वाले छात्र का नाम लक्ष्मी राम मुर्मू और संगम गुप्ता रहे और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का नाम अंशु कुमारी और अंजलि कुमारी रही।

उर्दू में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का नाम ज़ैनब आफरीन और मोहम्मद मिनातुल्लाह है और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का नाम सदफ अटारिया और इंजमाम अज़ीज़ है। अंग्रेजी में प्रथम आने वाली छात्र का नाम मोबिना बेगम और सहिस्ता अंबर है एवम् द्वितीय स्थान पर विशाखा कुमारी और आनंदिता मैती आई।

THE NEWS FRAME

बंगला में प्रथम स्थान पर स्नेहा शर्मा और आयुष बैनर्जी आए। प्रतियोगिता में डॉ तुफैल अहमद, डॉ एस सी गुप्ता, डॉ बसूधरा राय और डॉ कौसर तस्लीम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ अफसर काजमी थे।

इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन करीम सिटी कॉलेज के एनसीसी विंग ने किया। इस शिविर में 150 लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई तथा 50 यूनिट रक्त जमा किया गया। 

कॉलेज के शिक्षक मेजर फखरुद्दीन अहमद, डा जाहिद परवेज, डॉ उधम सिंह, डॉ शाहबाज अंसारी, डा मोहम्मद शाहनवाज एवं डॉ मुजाहिद उल हक ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपना रक्तदान किया। आस्था कुमारी ने आज पहली बार रक्तदान किया और अपनी उत्साह का प्रदर्शन किया। शिविर के आयोजन में एनसीसी के अलावा एन एस एस के स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सारे शिक्षकों और  विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Comment