करीम सिटी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ विदाई समारोह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड

करीम सिटी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग ने अपने कॉलेज ऑडिटोरियम में “सलामे रुखसत” के नाम से विदाई समारोह आयोजित किया जिसमें सभी जूनियर छात्र-छात्राओं की तरफ से उन को विदाई दी गई जो इस वर्ष स्नातक की पढ़ाई पूरी करके कॉलेज से विदा हो रहे हैं। सभा की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद तुफैल अहमद ने की तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की सभा में विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जनरल क्वीज, नृत्य एवं गायन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया। 

विदा होने वाले विद्यार्थियों में से कई छात्र-छात्राओं ने अपना अनुभव सभा के समक्ष रखा और महाविद्यालय छोड़कर जाने का अफसोस व्यक्त करते हुए यह कहा कि यहां बिताए हुए तीन साल का समय हमारे लिए अनमोल यादें बनकर रहेगा। इस अवसर पर उमेश कुमार साहू को मिस्टर सेशन तथा अंकिता पॉल को मिस सेशन चुना गया। शिक्षकों की तरफ से डॉ असगर खान तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने सभा को संबोधित किया तथा अगले तालीमी सफर के लिए उनका मार्गदर्शन किया। 

प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बच्चों को अपनी दुआओं से नवाजा। डॉ मोहम्मद तुफैल अहमद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में  छात्र-छात्राओं से अपने दिल्ली लगाव व्यक्त करते हुए कहा कि भौतिकी बहुत ही अनिवार्य विषय है इसके साथ तुम अपने जीवन को कामयाबी की शिखर तक ले जा सकते हो। 

इस विदाई समारोह में डॉ मुइज अशरफ, डॉ असगर खान, डॉ पी सी  बनर्जी, डा शाहिद हाश्मी, डॉ शशि प्रभा तथा डॉ बी एन त्रिपाठी के अलावा विश्वविद्यालय से आए हुए अतिथि तथा दूसरे विभाग के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Comment