जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग ने मौसम विज्ञान विभाग (इंडियन मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट_IMD) जिसकी स्थापना 15 जनवरी 1875 को हुई थी के 150 साल पूरे होने के उपलछ में एक वेबीनार का आयोजन किया। इसमें मु्ख्य अतिथि डॉक्टर सुब्रत रॉय सहायक प्रोफेसर भूगोल विभाग उत्तर बंगाल सेंट जेवियर कॉलेज जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल थे। उन्होंने मौसम के पूर्वानुमान की तकनीकों, विधियों, और सरकारी नीतियों के बारे में जानकारियां दीं। इस वेबीनार को भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर आले अली ने संचालित किया।
उन्होंने प्राचीन काल में किस तरह से पूर्वानुमान किया जाता था और आज इसकी क्या आवश्यकता है, उसकी जानकारियां दीं। प्राचार्य करीम सिटी कॉलेज डॉक्टर मोहम्मद रियाज़ ने स्वागत भाषण दिया तथा मौसम के पूर्वानुमान का आज के दौर में क्या महत्व पर प्रकाश डाला। भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डाक्टर पसारुल इस्लाम ने इस अवसर पर प्रशन उत्तर सत्र का भी आयोजन किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर फरजाना अंजुम ने दिया।इस वेबीनार में भूगोल विभाग करीम सिटी कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं एवं सभी कॉलेज के अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।