करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 20 जनवरी, 2023

करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग के विद्यार्थियों के लिए गूरा बांधा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (ग्रामीण विकास विभाग) ने आयोजित किया। इस कार्यशाला के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बधाई दी एवं प्रोत्साहन के शब्द विद्यार्थियों के लिए कहे। इस कार्यशाला के तहत छात्र छात्राओं को मत्स्य पालन का क्षेत्र गूरा बांधा तथा घाटशिला ले जाया गया जहां उन्हें बताया गया कि मत्स्य पालन उत्तम श्रेणी का जीविकोपार्जन का माध्यम है। वहां विद्यार्थियों ने मत्स्य पालन करने वालों तथा उसके विशेषज्ञों से मत्स्य पालन की विशेषताओं को जाना और समझा। वहां उन्होंने अलग-अलग प्रकार की मछलियों का दर्शन भी किया। सभी विद्यार्थी इस भ्रमण से और कार्यशाला से बहुत लाभान्वित हुए और प्रसन्न भी। 

यह कार्यशाला जूलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ शशि प्रभा त्रिपाठी तथा अन्य शिक्षिका प्रो नुजहत जहां, प्रो सानिया तहरीम और मोहम्मद सदीक के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ

Leave a Comment