करीम सिटी कॉलेज के उर्दू विभाग में आयोजित हुआ स्टूडेंट सेमिनार

जमशेदपुर 28 अक्टूबर 2024 : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के उर्दू स्नातकोत्तर विभाग में एक स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका विषय था-“शायक मुजफ्फरपुरी और उनकी शायराना अजमत”।

यह आयोजन ई-क्लास रूम-1 में हुआ जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अफसर काजमी ने की और अतिथि के तौर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी और इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ मोहम्मद शाहनवाज शामिल हुए। सेमिनार में दो छात्राएं गुलफशाँ खातून तथा आमरीन परवीन ने शायक मुजफ्फरपुरी पर अपने लेख पढ़े।

यह भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज (Deptt. of CA&IT) में इंटर्नशिप पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम

कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए प्रो मोहम्मद ईसा ने शायक मुजफ्फरपुरी का परिचय पेश किया तथा उनकी शायरी पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे। अंत में डॉ अफसर काजमी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि शायद मुजफ्फरपुरी एक महान शायर थे। उनका व्यक्तित्व तथा उनकी रचनाएं दोनों महान हैं। विभाग के प्राध्यापक डॉ शाहबाज अंसारी ने सभा का संचालन किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Comment