करीम सिटी कॉलेज के उर्दू विभाग में आयोजित हुआ फेयरवेल पार्टी।

जमशेदपुर: 5 सितंबर 2024 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के उर्दू विभाग के विद्यार्थियों ने स्नातक उर्दू के उन विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जो इस वर्ष स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण कर उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ रहे हैं। समारोह कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय का उर्दू विभाग एक प्रमुख विभाग रहा है और इस विभाग में जकी अनवर और डॉ मंजर काजमी जैसे कई उर्दू के बड़े-बड़े साहित्यकारों और शायरों ने अपनी सेवाएं दी हैं और बड़े-बड़े साहित्यकार यहां से पैदा भी हुए हैं। यही कारण है कि विश्व स्तर पर हमारे उर्दू विभाग की चर्चा रही है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा संकाय, करीम सिटी कॉलेज, मानगो, जमशेदपुर में शिक्षक दिवस समारोह।

हमें इस विभाग से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।प्राचार्य के अलावा विभाग के प्राध्यापक प्रो गौहर अजीज, डॉ शाहबाज अंसारी और डॉ अफसर काजमी (विभागाध्यक्ष) ने भी सभा को संबोधित किया और आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से हुई। मोहम्मद मिनहाज ने स्वागत भाषण दिया, आयशा फिरदौस ने अपनी गजलें सुनाईं और सदफ अत्तारिया ने सभी विद्यार्थियों की तरफ से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

इतिहास के प्राध्यापक डॉ मोहम्मद शाहनवाज तथा फिलॉसफी के डॉ मुजाहिदुल हक की उपस्थिति से कार्यक्रम प्रतिष्ठित हुआ।

Leave a Comment