करीम सिटी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित हुआ विदाई समारोह

जमशेदपुर 19 सितंबर 2024: करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने एक विदाई समारोह आयोजित कर सत्र 2021-2024 के छात्र-छात्राओं को विदा किया। इस समारोह में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के अलावा विभागाध्यक्ष डॉ एजाज अहमद तथा दूसरे प्राध्यापक डॉ फखरुद्दीन अहमद तथा सैयद डॉ इफ्तिखार नबी शामिल हुए और विदा होने वाले छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के जिस सफर को आप लोगों ने शुरू किया है उसे आखिरी मंजिल तक ले जाने की कोशिश करना ताकि तुम्हारे अंदर उत्तम श्रेणी के व्यक्तित्व का निर्माण हो सके। पुस्तकों से नजदीकी और मोबाइल से दूरी बनाकर रखने में तुम्हारी भलाई है।

यह भी पढ़ें : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना द्वारा “एक जिला एक गतिविधि” के तहत मेगा रक्तदान।

इस अवसर पर बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। नाजिया ने “एक प्यार का नगमा है” गाकर सभा को भावुक कर दिया।

संचालन तैयबा फातिमा ने किया तथा कार्यक्रम की व्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान शानिया खानम का रहा।

Leave a Comment