करीम सिटी कॉलेज एनसीसी कैडेट रोहित एक्का की नियुक्ति बीएसएफ में

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर 8 अक्टूबर 2023 : करीम सिटी कॉलेज के एनसीसी कैडेट रोहित इक्का की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद हो गई। अब रोहित एक्का 27 अक्टूबर को बीएसएफ हजारीबाग ट्रेनिंग सेंटर ज्वाइन करेंगे तथा एक साल के प्रशिक्षण के बाद बीएसएफ के मेन स्ट्रीम ज्वाइन करेंगे जहां उन्हें देश की सुरक्षा तथा सेवा का सौभाग्य प्राप्त होगा। करीम सिटी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर मेजर डॉ फखरुद्दीन अहमद ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि रोहित एक्का का प्रदर्शन कॉलेज में एनसीसी कैडेट के रूप में काफी सराहनीय रहा और आज जो कुछ उन्हें मिला है वह उनके परिश्रम और लगन का पुरस्कार है।

THE NEWS FRAME

कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और रोहित को बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि रोहित एक्का ने हमारे कॉलेज का नाम रौशन किया है और हमें फख्र करने का अवसर प्रदान किया है। मैं समझता हूं कि ये हमारे महाविद्यालय के दूसरे एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल हैं, इनकी कामयाबी को देखकर दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे और जीवन की सफलताएं प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने शुभ हाथों से रोहित एक्वा को सम्मानित किया तथा दुआएं दीं। रोहित के माता-पिता भी इस और अवसर पर कॉलेज में मौजूद थे जिन्हें सभी लोगों ने खूब खूब बधाइयां दीं।

Leave a Comment