करिमिया सेंट्रल+2 में गेस्ट लेक्चर, लेक्चर का विषय था- “सर सैयद और उनकी अदबी खिदमात”

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |   झारखण्ड

करीमिया सेन्ट्रल +2 हाई स्कूल, साकची, जमशेदपुर की साहित्यिक संस्था “बज्मे करीम” ने एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया। लेक्चर का विषय था- “सर सैयद और उनकी अदबी खिदमात”। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो मोहम्मद ईसा (गौहर अजीज) थे। छात्र-छात्राओं से भरे हुए सभागार को संबोधित करते हुए निर्धारित विषय पर मुख्य अतिथि ने विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद खान 19वीं सदी के सबसे बड़े समाज सुधारक एवं आधुनिक शिक्षा के बीज बोने वाले महान पुरुष थे। उनके द्वारा स्थापित की गई संस्था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में अपना स्थान रखती है। जहां से शिक्षा प्राप्त करके देश के नौजवान देश को नई दशा और दिशा प्रदान कर रहे हैं।

THE NEWS FRAME 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री कुतुबुद्दीन अंसारी ने की। ख्वाजा गुलाम मुजीब के द्वारा तिलावत कुरान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और मुख्य अतिथि से पहले तीन छात्राओं श्रेया कुमारी, नंदिनी हरपाल एवं उरूज फातिमा ने सर सैयद की जीवनी और योगदान पर भाषण प्रस्तुत किया। सभा का संचालन कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ आले अली ने किया। सभागार में सहायक प्राचार्या वहीदा तबस्सुम, नुजहत निसार, तलत बेगम, जीनत नाज, नाजिया परवीन एवं नसरीन अख्तर तथा जोहरा के अलावा सैयद साजिद परवेज की उपस्थिति विशेष रही।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment