कराईकेला में भव्य रथ यात्रा, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ

रथ यात्रा में पहुंचे समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई

कराईकेला: बंदगांव- कराईकेला में सोमवार को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इससे पहले भगवान के दर्शन के लिए सुबह से ही सीताहर चौक में भक्तों की कतार लगी रही। शाम को पंडित जगदीश ठाकुर द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद सैकड़ों भक्तों ने महा प्रभु का जय जयकार के नारे के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ को खींचा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने की आवास, 15वें वित्त, मनरेगा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा।

भक्तों द्वारा लड्डू चढ़ाए गए और भक्तों के बीच फेंके गए। देर शाम भगवान का रथ मौसीबाड़ी पहुंचा। मौसीबाड़ी को विशेष रूप से सजाया गया था। मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ का स्वागत धूमधाम से किया गया। गाजे-बाजे और नृत्य के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को दुर्गा मंदिर के सिंहासन पर विराजमान किया गया, आरती की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

रथ यात्रा में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई पहुंचे। और रथ खींचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की। शाम में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : देश के मुस्लिम समुदाय पर हो रही घटनाओं को रोकने के लिए विपक्ष अपनी भूमिका तय करे: बैरम खान

इस अवसर पर प्रशांत साहू, ललित नारायण ठाकुर, लोकनाथ सारंगी, बिट्टू मिश्रा, गिरधारी मंडल, शंकर महापात्रा, बाबा सारंगी, कान्हा त्रिपाठी, कुना मिश्रा आदि ने सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

रिपोर्ट: जय कुमार

Leave a Comment