कराइकेला तथा नकटी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन डॉ विजय सिंह गागराई ने किया

बंदगांव ( जय कुमार ) – कराईकेला तथा नकटी बाजार परिसर में विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा के ग्रामीणों की मांग पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. जानता का साथ मुझे मिल रहा है. और मुझे उम्मीद है कि मैं भारी मतों से जनता की मदद से विधानसभा चुनाव जीतूंगा.

कार्यालय के उद्घाटन से पहले डॉ. विजय सिंह गागराई ने नकटी स्थित झारखंड आंदोलनकारी शहीद मछुआ गागराई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय मेलगांडी, 20 सूत्री अध्यक्ष दोराई जोंकों, पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, मुखिया सावित्री मेलगांडी, सुखमती जोंकों, झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई, मार्टिन हेम्ब्रम, बलराम हेम्ब्रम, राम बोदरा, हरि पूर्ति, सिकंदर गागराई, विजय डोंगो, दामू गागराई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : मुखी समाज ने डा. अजय को ज्ञापन सौंपा, कोर्ट परिसर में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग

Leave a Comment