करणी सेना ने सेवा शिविर लगाकर राम भक्तों का स्वागत किया.

करणी सेना ने लगाया सेवा शिविर: हजारों राम भक्तों के बीच जलपान और लड्डू का वितरण किया 

जमशेदपुर: हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित शोभा यात्रा में शामिल हजारों राम भक्तों के लिए साकची सुभाष मैदान में क्षत्रिय करणी सेना परिवार की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जहां हजारों राम भक्तों के बीच जलपान और लड्डू का वितरण किया गया. साथ ही सभी अतिथियों को भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. शिविर में आये सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय जी ने करणी सेना के सेवा शिविर में आकर अपनी सेवा दी और सेवा कार्य की सराहना की.

मौके पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिनय सिंह, हरि सिंह राजपूत, संजय सिंह, प्रमोद कुमार, रंजन सिंह, मोहित सिंह, हिमांशु सिंह, विकास सिंह, रोहित सिंह, सोनू सिंह समेत अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़ें : मां दुर्गे की प्रथम पूजा के अवसर पर iPTA संगठन ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की!

iqs
Please Visit to our site: iqs.one

Leave a Comment