कभी कचड़ा और गंदगी देखने आइये हमारे शहर मानगो में।

THE NEWS FRAME

कचड़े वाले शहर में आपका स्वागत है। जहाँ रोड बन चुका है कचड़े का घर। 

Jamshedpur : शनिवार 30 अक्टूबर, 2021

शहर है कचड़ों का घर। न कोई आ सकता है न कोई जा सकता है। जरूरत पड़ने पर लोग नाक-मुँह बंद करके आवागमन करते हैं।

हम बात कर रहे हैं मानगो शहर की जहां आजकल हर गली मोहल्ले पर आपको कचड़ा देखने को मिल जाएगा। स्थानीय प्रशासन और ठीकेदारों की मिली भगत का असर है की कचड़ा और गंदगी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

THE NEWS FRAME

मानगो, डिमना रोड स्थित आस्था स्पेस टाउन के पास वाली गली में गंदगी और कचड़े का अंबार लगा हुआ है। जिसकी अनदेखी स्थानीय प्रशासन पिछले कई महीनों से करता आ रहा है। आज सुबह 9:30 बजे के करीब कुछ मजदूर इस स्थान की सफाई कर रहे थे। 

आश्यर्च की बात यह है कि सफाई करते किसी भी कर्मचारी के पास न तो सुरक्षा सामग्री थी और न ही सुरक्षा उपकरण। वे सभी सेफ्टी जैकेट भी पहने हुए नहीं थे। चेहरे पर न मास्क, न सिर पर सेफ्टी हेलमेट, हाथों पर ग्लब्स भी नहीं और न ही पैरों पर सेफ्टी जूते ही पहने हुए थे। इस बाबत एक सफाई कर्मचारी से हमारी टीम ने पूछताछ की। जानकारी मिली कि ठीकेदार ने उन्हें ये सब उपलब्ध नहीं कराए हैं। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

सवाल बस यही है कि सुरक्षा केवल अधिकारी वर्ग चाहता है। क्योंकि सफाई कर्मचारी की जान बहुत सस्ती है। मजे की बात यह है कि इनपर कोई ध्यान देने वाला भी नहीं है। 

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि महीनों सफाई के इंतजार में रोड कैसे गंदगी और कचड़े की वजह से आने जाने लायक ही नहीं रह गई है। वहीं डस्टबिन कचड़े से भरा हुआ है। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह कचड़ा कितने महीने पुराना होगा। बगल में रहने वाले एक व्यक्ति के अनुसार यहां सफाई गाड़ी को आये हुए आठ महीने से ज्यादा हो गया है।

THE NEWS FRAME

दोष किसका मानें। गंदगी करते स्थानीय लोग या सही समय पर सफाई न करने वाला नगर निगम। 

वहीं एक स्थानीय निवासी से पूछने पर उसने बताया कि यहाँ की गंदगी के बारे में नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर प्रबंधक को कई बार जानकारी देने के बाद भी उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण यहां की स्थिति भयावह रूप ले चुकी है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment