कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद जै़नुल आबेदीन को विद्यालय के सचिव मतीनुल हक़ अंसारी ने किया सम्मानित।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 06 सितम्बर, 2022  

कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय, ज़ाकिरनगर, मानगो की प्रबंधन समिति समय -समय पर अपने शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रोत्साहित करती रहती है। इसी कड़ी में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री मतीनुल हक़ अंसारी ने विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री मोहम्मद जै़नुल आबेदीन को सम्मानित किया। उक्त शिक्षक ने गत वर्ष 16 आकस्मिक अवकाश में से केवल दो ही आकाश उपयोग किया, शेष 14 अवकाश छात्रों के पठन-पाठन हेतु समर्पित कर दिया। प्रधानाध्यापक रिज़वान अहमद ने  उनकी सराहना की और कहा की यह अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर आजादनगर पीस कमिटी के सेक्रेटरी मुख़्तार आलम खान ने शिक्षक श्री मोहम्मद जै़नुल आबेदीन को उनके कार्यों की सराहना करते हुए ढेरों शुभकामनायें दी।    

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment