कपाली लिंक रोड चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट। स्थानीय नागरिकों ने ठीकेदार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।

 THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

मानगो, आजादनगर, ओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू करीम सिटी कॉलेज रोड, डॉ मंजर काजमी चौक से कपाली जाने वाली लिंक सड़क पर बना पुल और सड़क चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला दो जिलों को जोड़ने वाली कपाली लिंक रोड पर बना पुल ठीक बना है लेकिन आरोप है कि सड़क के निर्माण में लापरवाही बरती गई है। सड़क की चौड़ाई 3 मीटर तो कहीं 2.5 मीटर है। वहीं सड़क के बगल वाली पक्की नाली, रोड के अंदर 3 फिट तक चली गई है। वहीं एक स्थानीय नागरिक का कहना है स्थानीय प्रशासन, इंजीनियर, और ठीकेदार की साँठ – गांठ का यह नतीजा है।

THE NEWS FRAME

बता दें कि आजादनगर स्थित न्यू करीम सिटी कॉलेज के पास कपाली को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता बरते जाने को लेकर स्थानीय नागरिकों ने आज विरोध किया। इस अनियमितता के खिलाफ लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए और खूब नारे बाजी की। वहीं स्थानीय निवासी जावेद अख्तर ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। कहीं पर सड़क कई जगह पर मोटाई और चौड़ाई को कम कर दिया गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी फंड से 800 मीटर लंबाई तक किया जा रहा है। जिसमें कपाली लिंक रोड की पुलिया भी शामिल है। जिसे के के बिल्डर द्वारा बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

इंजीनियर मोहंती ने लोगों से पैसे लेकर सड़क को खराब कर दिया है। सड़क के बगल से बनाई गई नाली को भी मिट्टी डालकर जाम कर दिया गया है। इससे आने वाले दिनों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं लोगों ने बताया कि पुलिया का निर्माण ठीक किया गया है लेकिन सड़क निर्माण में कई खामियां है। जिसका विरोध जारी रहेगा।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment