कपाली क्षेत्र में मंदिर जाना एक हिन्दू श्रद्धालु के लिए हुआ घातक, मोहम्मद टार्जन ने किया जानलेवा हमला।

THE NEWS FRAME

Crime डायरी : रविवार 02 जनवरी 2022

कपाली निवासी मोहम्मद टार्जन ने युवा पुजारी पर जानलेवा हमला किया। जिससे पुजारी हुआ जख्मी। बता दें कि यह घटना आज सुबह की है जब पंडित नितेश कुमार गिरी पूजा करने दुखी मंदिर गया। जहां उसने देखा कि एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद टार्जन है धर्म परिवर्तन करने के लिए कुछ लोगों को मंदिर के सामने बहला रहा था। 

जिसका विरोध करने पर मोहम्मद टार्जन ने पंडित गिरी पर जानलेवा हमला किया। इस हमले से पंडित नितेश कुमार गिरी की जान तो बच गई लेकिन हाथ जख्मी हो गया। सरायकेला खरसांवा जिला के भाजपा जिला महामंत्री युधिष्ठिर महतो औऱ भाजपा उलीडीह मंडल युवा अध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही कपाली थाना से संपर्क किया साथ ही जिला सरायकेला खरसावां के एसपी से संपर्क साधा और तत्काल अपराधी को गिरफ्तार किए जाने पर जोर दिया।

THE NEWS FRAME
पंडित  नितेश कुमार गिरी

वहीं पंडित नितेश कुमार गिरी ने एक स्थानीय नागरिक को कपाली थाने के पास बताया कि जब वह पूजा करने मंदिर गया था तो उसने देखा कि मोहम्मद टार्जन कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसा रहा था। जिसका विरोध उसने किया। इस विरोध से क्रोधित होकर मोहम्मद टार्जन ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बचाव करते हुए पंडित नितेश कुमार गिरी का हाथ कट गया। इस बीच गला काटने की कोशिश की गई और दांत से भी काटा गया। 

पहले भी ऐसी घटना यहां हो चुकी है। बड़े दुःखी मन से पंडित नितेश कुमार गिरी ने बताया कि यहां न दिवाली मनाने दिया जाता है, ना होली। होली पर उपद्रव किया जाता है और किसी हिन्दू को होली नहीं खेलने देंगे ऐसा कहा जाता है। 

THE NEWS FRAME
अपने जख्म दिखाते पंडित गिरी

पंडित नितेश कुमार गिरी ने आगे कहा कि यह सब असामाजिक तत्व है। इनका एक गुट है जो मिलकर ऐसा काम करता है। पूजा करने गए पंडित को मोहम्मद टार्जन ने कहा कि तुम यहां पूजा नहीं करेगा। तुम यहां से जाओ हम लोग यहां (मंदिर में) गांजा पिएंगे। जो मन में आएगा वो करेंगे। 

आस्था की बात पर पंडित गिरी को तकलीफ लगी और मोहम्मद टार्जन को यहां इन सब के लिए मना करने लगा। जिसकारण कहासुनी के साथ दोनों के बीच हाथापाई बढ़ गई। जिसका विरोध करने पर पंडित गिरी पर मोहम्मद टार्जन ने जानलेवा हमला कर दिया। 

इस बाबत कपाली थाना में पंडित नितेश कुमार गिरी ने एफ आई आर दर्ज कराया जिसमें उसने लिखा है- 

थाना प्रभारी महोदय,

चांडिल, सरायकेला खरसावां,

कपाली, 

प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में।

महाशय सविनय निवेदन है कि मैं नितेश कुमार, पिता ओमप्रकाश गिरी, ग्राम तमोलिया, पोस्ट कपाली, थाना चांडिल, जिला सरायकेला खरसावां झारखंड का निवासी हूं। महाशय आज दिनांक 2 जनवरी 2022 को 8:00 बजे सुबह जब मैं अपने घर के पीछे मंदिर में पूजा करने को गया था तो मोहम्मद टार्जन उर्फ जुलकरनैन, पिता मोहम्मद समसुद्दीन और इनके भाई मोनू हम से उलझ गए और पूजा करने से मना करने लगे। विरोध करने पर उस्तरा से हमला कर दिया। बचाव करने के दौरान हाथ में उस्तरा लग गया और बाएं हाथ की कलाई के नीचे गंभीर घाव लग गया और बाएं हाथ के कंधे पर दांत काटा जिससे मैं जख्मी हो गया। मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा, उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसका उस्तरा छीन कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। 

गौरतलब हो कि यह लड़का पहले से भी अपराधी प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और जेल भी जा चुका है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही की जाए।

नीतीश कुमार, तमोलिया।

THE NEWS FRAME

पंडित द्वारा बताई गई जानकारी का वीडियो देखें- 

Leave a Comment