कपड़ा पहनने के शौकिन लोग एक बार लुईस फिलिप शो रूम में अवश्य पधारें : शैलेंद्र मिश्रा

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

साकची दिल्ली दरबार स्थित लुईस फिलिप कंपनी के शो रूम में धनतेरस धमाका चल रहा है। अच्छे अच्छे कपड़े पहनने के शौकिन लोग एक बार अपनी नजर इस ओर भी दौड़ा सकते हैं। शोरूम के ऑनर सैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस शोरूम में बेहतर से बेहतर क्वालिटी के ठंडा एवम गर्म कपड़े ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी का नाम ही पहचान है। फॉर्मल एवम सीजनली तथा शादी पार्टी, बर्थडे पार्टी मे पहनने के लिए भी हाई प्रोफाइल स्टेंडर स्तर के कोट, पैंट, शर्ट, शूट, टाई आदि हर वेराइटी के केपड़े यहां उपलब्ध हैं जो कपड़े के शौकिन लोगों को यहां खींच लाता है। उन्होंने कहा कि लुईस फिलिप कंपनी का पूरे भारत वर्ष में एक हजार से भी ज्यादा शोरूम खुले हुए हैं। 

जमशेदपुर में भी तीन जगहों पर बिस्टूपुर, सीएच एरिया एवम साकची मे मौजूद है, जिसमें साकची दिल्ली दरबार स्थित शोरूम पूरे झारखंड प्रदेश में सबसे बड़ा है। उन्होंने ग्राहकों को दीपावली एवम छठ महापर्व की बधाई देते हुए अपने एवम परिवार के लिए मन पसंद हर तरह के ड्रेस खरीदने के लिए लुईस फिलिप कंपनी के इस शोरूम में एक बार आवश्य पधारने का आग्रह किया है। साथ ही ग्राहकों के लिए एक विशेष धनतेरस धमाका ऑफर भी चलाया जा रहा है जिसका लोग बखूबी लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Comment