कपकपाती ठंढ की रात में गरीबों को गर्माहट देने निकले – ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 10 जनवरी, 2023

अचानक से बढ़ी कड़ाके की ठंढ ने जमशेदपुर शहर में रहने वाले लोगों का भी रात में घर से निकलना बंद कर दिया है। गर्म कपड़े की कमी या अभाव में रात को घर के अंदर रहने वाले लोग ठिठुरते रहते हैं तो सोचिए खुले आसमान में लोग बिना गर्म कपड़े के कैसे रहते होंगे? 

बता दें कि गर्म कपड़े की चाहत में बैठे उन लोगों को गर्म कपड़े दे कर राहत की सांस लेने का मौका दे रहे हैं – ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य। 

THE NEWS FRAME

आज रात शहर में मसीहा बनकर निकले ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों सहित शहर के एसीबी डीएसपी बिजय महतो और बिष्टुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत ने जरूरतमंद लोगों को खोज – खोज कर कंबल बांटा। मुख्य रूप से मानगो, साकची, बिस्टुपुर, जुगसलाई, रेलवे स्टेशन के आसपास फुटपाथ पर रात को ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें गर्माहट दी। 

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट पिछले कई महीनों से सामाजिक कार्य करते आ रही है। इसके सदस्य शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई सामाजिक कार्य किये हैं। आज के कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, सैयद आसिफ अख्तर, नाहिद खान, साजिद परवेज, शाहिद परवेज, हाजी फिरोज असलम, आफताब आलम एवं मोहम्मद एजाज अंसारी मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment