कन्या पूजन दक्षिणा के उपलक्ष्य पर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस में खोला गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

कन्या पूजन दक्षिणा के उपलक्ष्य पर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस में खोला गया।

आज नवरात्रि के नवमी को भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य कुमुद झा द्वारा कन्या पूजन किया गया। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 31 कन्याकुमारी का प्रधानमंत्री मंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कन्याओं का खाता अशोक नगर राँची पोस्ट आफिस में खोला गया। इस खाता का मिनिमम बैलेंस 250 रुपये से खोला गया। यह उपहार कन्याओं को कुमुद झा के द्वारा दक्षिणा उपहार स्वरूप दिया गया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

बता दें कि इनके द्वारा इस तरह की आयोजन हमेशा होते रहता है सभी पर्व त्योहारों पर हमेशा ही समाज के लिए कुछ अलग करने की सोच रहती हैं, जिससे त्योहारों की खुशियां दोगुनी हो जाये। इस तरह धर्म और सेलिब्रेशन भी हो जाता है और किन्ही की भला भी हो जाता है। कुमुद झा लोगों की इस तरह के आयोजनों के लिए प्रेरित भी करती हैं। ऐसे आयोजनों में उनके पति प्रवीण कुमार एवं बच्चों का भरपूर सहयोग मिलता है। मौके पर बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों की भी उपस्थिती रही।

Leave a Comment