जमशेदपुर | झारखण्ड
कदमा शास्त्रीनगर में उपद्रव की घटना के निष्पक्ष जाँच के लिए विधायक सरयू राय के निर्देश पर भाजमो द्वारा गठित तथ्य अन्वेषण एवं समन्वय समिती का प्रतिनिधिमंडल आज भाजपा नेता अभय सिंह के आवास पहुँचा. भाजमो नेताओं ने अभय सिंह के भाई निर्भय सिंह सहित अन्य परिजनों से मिलकर घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
भाजमो नेताओं को परिजनों ने बताया की अभय सिंह हिंदु जनभावनाओं के हित के लिए सदैव मुखर रहे है यही कारण है की कदमा शास्त्रीनगर में उपजे उपद्रव के बाद भाजपा नेता अभय सिंह के घर सुबह सवेरे पुलिस प्रशासन ने पुरे दल बल के साथ दबिश देकर अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
भाजमो नेताओं के कहा प्रशासन की इस कार्रवाई से पुरे हिंदु समाज में निराशा और आक्रोश है. भाजमो नेताओं ने आश्वस्त किया की हिंदु समाज के हितों के रक्षा के लिए शहर के सभी वीर हिंदु योद्धाओं के साथ भाजमो खड़ी है और कदमा में हिंदु जन भावना को ठेस पहुंचाने के मकसद से जो हिंसा फैलाई गई और जो भीषण उपद्रव हुआ उस घटना की तह तक जाकर जाँच करेगी और इस पुरे प्रकरण के पीछे छिपे असमाजिक तत्वों और उनके पनाहगार राजनीतिज्ञों को भी बेनकाब करने का कार्य करेगी. प्रतिनिधिमंडल में भाजमो पश्चिम के संयोजक मुकुल मिश्रा, पूर्वी संयोजक अजय सिन्हा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह, जिला महासचिव मनोज सिंह उज्जैन, प्रेस प्रवक्ता आकाश शाह उपस्थित थे.