जमशेदपुर | झारखण्ड
कदमा शास्त्रीनगर मामले की जांच के लिए भाजमो द्वारा गठित तथ्य अन्वेषण एवं समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल आज जेल गए विहिप से जुड़े युवाओं के परिजनों से उनके आवास जाकर मुलाकात की. भाजमो नेताओं ने विहिप नेता जनार्दन पांडेय, कन्हैया पांडेय, भोला लोहार सहित अन्य के आवास जाकर उनके परिजनों का हौसलाअफजाई की. भाजमो नेताओं ने कहा की भाजमो विहिप के बेकसूर युवाओं के गिरफ्तारी का सख्त विरोध करती है और विहिप के सदस्यों के परिवार के साथ पुरी दृढ़ता के साथ खड़ी है. पिछले दिनों जो भी घटना घटी उसकी गहन जांच विधायक सरयू राय के निर्देश पर भाजमो की समन्वय समिति द्वारा की जा रही है.
भाजमो निर्दोष युवाओं की जल्द से जल्द से जेल से रिहाई के लिए संघर्ष करेगी और हिंसक घटना के पीछे के षडयंत्रकारियों को भी बेनकाब कर जनता के बीच लेकर आएगी.इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो नेता मुकुल मिश्रा, अजय सिन्हा, अमित शर्मा, भास्कर मुखी सहित अन्य उपस्थित ये.