कदमा बाजार में घटी आगजनी की घटना का जायजा लेने भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य कदमा बाजार पहुँचे. पीड़ित दुकानदारों से मिलकर नुकसान की जानकारी ली. प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवाजा देने तथा कदमा के वर्षों पुराने बसे बाजार को विकसीत करने की दिशा में ठोस पहल करने की मांग की.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

भाजमो कदमा मंडल के मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापती एवं विधायक के सोशल मीडीया प्रतिनिधि शेषनाथ पाठक की अगुवाई में भाजमो नेताओं ने कदमा बाजार पहुँचकर आज सुबह घटी भीषण आगजनी की घटना की जानकारी ली. इस दौरान भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी पहुँचे और पीड़ित दुकानदार से मिलकर नुकसान की जानकारी ली. दुकानदारों ने बताया की आगजनी में लगभग 24 दुकाने पुरी तरह जलकर खाक हो गई है और दुकानदारों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है. सामान को बाहर निकालने के दौरान कई दुकानदार घायल भी हुए है.

THE NEWS FRAME

सुबोध श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से मांग की है की इस घटना में पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवाजा प्रदान करने की दिशा में तत्काल कदम उठाए साथ ही वर्षों से बसे कदमा बाजार की आधारभूत संरचना को भी विकसीत करने की दिशा में ठोस पहल करे. बाजार में आगजनी की घटना पर  तत्काल काबु पाया जा सके एसी व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करे.

सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की इस घटना की पुरी जानकारी विधायक सरयू राय को दे दी गई है. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, आकाश शाह, गणेश चंद्र, शिवजी यादव, दिलीप लायक, तारक लायक, गोविंदा, मोहन, मधु, बिजू पान, आर सी मंडल, आशीष पान, सुनील बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment