कदमा नवयुवक संघ के रक्तदान शिविर में शामिल हुए भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा सहित अन्य। संघ के संस्थापक स्वर्गीय लल्लन सिंह की पुण्यतिथि में इस शिविर का किया गया आयोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 03 जुलाई, 2022

नवयुवक संघ के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय ललन सिंह की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में नवयुवक संघ, जमशेदपुर की और से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कदमा के शास्त्रीनगर स्थित नवयुवक संघ क्लब में किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और रक्तदान किया। शिविर में कुल 120 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ।

संस्था के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रक्तदान करने वालों के प्रति आभार जताया और कहा कि इसी तरह प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को आपात स्थिति में आसानी से रक्त मिल जाये और उसकी जान बचाया जा सके।

आज के रक्तदान शिविर में भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, भाजमो के वरिष्ठ नेता मुकुल मिश्रा, भाजमो साकची मंडल के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष राय, राजकुमार सिंह, अखिलेश सिंह, भाजमो नेता राजू सिंह, निरंजन प्रसाद, अशोक ठाकुर, श्रवण सिंह, अभय सिंह, प्रवीण दुबे, श्यामू यादव, जीतू सिंह सहित कई समाजसेवी शामिल हुए।

Leave a Comment