कदमा थाना शांति समिति ने कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

कदमा थाना शांति समिति ने कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील आज शास्त्री नगर 3 नंबर ब्लॉक में कदमा थाना शांति समिति की एक अति आवश्यक बैठक रखे गए थे।  जिसमें प्रशासन के पदाधिकारी शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित होकर स्थानीय जनता के बीच बैठक के माध्यम से लोगों की बातों को सुना गया और आगे इस तरह की स्थिति पैदा ना हो स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की की गई। अपील स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया, कि जो भी असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करते हुए पाया गया तो वह किसी भी समुदाय का हो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

स्थानीय लोगों को समझना होगा आसपास के माहौल को देखना होगा कि कोई बाहर से आकर आपके मोहल्ले में आपके आसपास अड्डा बाजी तो नहीं कर रहा, अगर इस तरह की कोई संदिग्ध दिखता है तो आसानी थाना में या पीस कमेटी के सदस्यों को इसकी सूचना दे प्रशासन आपके साथ है।  

इस बैठक में कदमा थाना तत्काल प्रभारी गौरव कुमार, शांति समिति के मेराज खान, शशि आचार्य, एस चौधरी, रजिया बेगम, रीना सिंह, सुशीला देवी, कृपाल सिंह, मोतीलाल, जावेद लाल, जुम्मन खान, शकील सिद्धकी मिंज, जावेद, एस चौधरी एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। 

देखें बैठक का वीडियो – 

Leave a Comment