कदमा का प्राचीन गणेश मेला 106 वर्ष पूरे कर रहा है।

जमशेदपुर: रविवार को कदमा थाना में वर्षों से आयोजित हो रहे गणेश पूजा के पावन अवसर पर थाना प्रभारी संजय सुमन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी, शांति समिति के अध्यक्ष, शांति समिति के सभी सदस्य, जुस्को के पदाधिकारी, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्षों से आयोजित हो रहे गणेश पूजा एवं मेला को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना था। इसमें जुस्को द्वारा गलियों एवं चौराहों पर लाइट की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, गलियों एवं मोहल्ले की सड़कों में कैमरा की व्यवस्था जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस वर्ष भी गणेश पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।

यह भी पढ़ें : Cyber Peace संस्था के तत्वाधान में रविंद्र भवन में आयोजित कार्यशाला में 1000 से ज्यादा सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक हुए शामिल

Leave a Comment