जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर रविवार को कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया गया। यह आयोजन कदमा के प्रतिमानगर नगरकोट में किया गया।
कदमा में वितरण कार्यक्रम
इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव, शेषनाथ पाठक, नीरज सिंह, लक्ष्मण, उत्तम कुमार दास, निमाई कुमार अग्रवाल और धनंजय कुमार ने उपस्थित रहकर कंबल वितरण में सहयोग किया। कंबल पाकर स्थानीय जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली।
उलीडीह में भी कंबल वितरण
उधर, उलीडीह के सिद्धू कान्हू बस्ती में भी सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुकुल मिश्रा, प्रवीण सिंह, अमरेन्द्र पासवान, मधु सिन्हा, सुनीता सिंह, प्रतिमा देवी, ममता सिंह, सोनी सिंह, ममता ठाकुर और निशा सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : सिंहभूम सीट से 1957 के सांसद शंभु चरण गोडसोरा: “सांसद बनना बेकार, टाटा की नौकरी ही अच्छी थी”
समाजसेवा का प्रयास
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को राहत देना समाजसेवा का एक सराहनीय कदम है। विधायक सरयू राय के नेतृत्व में इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं, ताकि समाज के कमजोर वर्ग को मदद पहुंचाई जा सके।