कतर मे खेले गये फुटबॉल वर्ल्ड कप मे अर्जेंटीना ने लेनोनि मेस्सि के कप्तानी मे फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट मे 4-2 से हरा कर, तीसरा वोल्ड कप जीता।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 19 दिसंबर, 2022 

कतर मे खेले गये फुटबॉल वर्ल्ड कप मे अर्जेंटीना ने लेनोनि मेस्सि के कप्तानी मे फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट मे 4-2 से हरा कर, तीसरा वोल्ड कप जीता।  

निर्धारित 90 मिनट्स मे अर्जेंटीना ने पहले हाफ मे 2 गोल कर के बढ़त ले लिया था, लेकिन दूसरे हाफ मे फ्रांस ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 गोल करके सभी के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया और अपने प्रसंशकों  को झूमने पर मज़बूर कर दिया।

उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम 8 मिनट्स में भी दोनो टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। उसके बाद 15 मिनट्स का फिर से एक्स्ट्रा टाइम दिया गया जिसमे दोनो टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फिर से 1- 1 गोल करके टीम का हौसला बढ़ाया। इस रोमांचक मैच मे दोनो टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खेल के नियमानुसार पेनल्टी शूटआउट हुआ जिसमे अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4 – 2 से शिकश्त दी और 2022 का फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने अपना तीसरा फीफा वर्ल्ड कप जीता है। 

THE NEWS FRAME

बता दें की अर्जेंटीना के गोलकीपर आमिलियानो मार्टिनेज को उनके पूरे वर्ल्ड कप मे उम्दा प्रदर्शन के लिए गोल्डन गलव से नवाज़ा गया। लेकिन उन्होंने अपने जीत के बाद कुछ ऐसी हरकत कर दी जिससे वो सुर्ख़ियों मे आ गये। हालाँकि उनके इस उतावले और भद्दे व्यव्हार के लिए कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे है तो कुछ उनकी इस बेफिक्री अंदाज़ के दीवाने हुए जा रहे है।

Leave a Comment