JAMSHEDPUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023
मानगो नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने बड़ा हनुमान मंदिर के पास यह व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रहा है। नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को बहूमंजिली इमारत और मंत्री जी के आवास के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता। सरकार की भारी भरकम रकम सराय के नाम में कार्यपालक पदाधिकारी कि द्वारा लूटी जा रही है। इनकी तस्वीर उपायुक्त महोदया को भेज कर उनके संज्ञान में ला दिया गया है यह कहना है समाजसेवी विकास सिंह का निरंतर मानगो में निःस्वार्थ भावना से अपनी सेवा देते आ रहे हैं।
बता दें की तस्वीर में दिख रहा शख्स मानगो नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने बड़ा हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे अपना गुजर बसर करता है। जिला पदाधिकारियों के आदेशानुसार कड़ाके की ठंढ में बाहर या सड़क किनारे रात गुजरने वालो को खोज-खोज कर नगर निगम द्वारा बने शेल्टर हॉउस में रखना है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा समाज को मुँह चिढ़ाती यह तस्वीर वाकई आश्चर्य चकित करने वाला है।