कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत देने सर्द रात में निकला – ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 06 जनवरी, 2023

बढ़ती कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबुर कर दिया है ऐसे में राहत की सांस देने के लिए प्रशासन और स्थानीय समाजसेवियों ने कमर कस ली है। इस क्रम में अग्रणी समाजसेवी संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मानगो नगर के कई क्षेत्रों में लोगों को कड़ाके की ठंढ से बचने के लिए अलाव जलाने का प्रबंध किया।

THE NEWS FRAME

जिसमें संस्था ने शहर के मुख्य स्थलों पर अलाव जलाया – 

1. गरीब नवाज कॉलोनी, ओल्ड पुरुलिया रोड जकिरनगर, 

2. चेपापुल अमर ज्योति स्कूल के पास, 

3. जवाहर नगर रोड नंबर 6, केनरा बैंक के पास, 

4. मानगो वर्कर्स कॉलेज के पास और 

5. चाणक्य पूरी यीशु भवन के पास 

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सैय्यद आसिफ अख्तर, संस्था के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, आफताब आलम, शाहिद परवेज, रज़ि नौशाद,  जमील अजगर (लालबाबू), जब्बार और अनिल कुमार मौर्य शामिल हुए।

Leave a Comment