Connect with us

मूवी

कटप्पा को हुआ कोरोना। जी हाँ, बाहुबली का कटप्पा हुआ कोरोनाग्रसित।

Published

on

THE NEWS FRAME

Chennai : सोमवार 10  जनवरी, 2022

बाहुबली फिल्म के कटप्पा हो गए हैं कोरोना के शिकार। जिसकी जानकारी ट्विटर पर श्रीधर पिल्लई ने एक ट्वीट कर दी है।

बता दें कि साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर और कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज (जिनका रियल नाम रंगराज सुब्बैया गौंडर है) कोरोना से ग्रसित हो गए थे जिस कारण उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत ठीक नहीं है। कोरोना से ग्रसित होने के बाद वे काफी कमजोर हो गए हैं और कोरोना से पैदा होने वाली समस्याओं के गंभीर हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लगातार सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक ईश्वर से उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।

बाहुबली फिल्म में कटप्पा के किरदार को निभाने वाले सत्यराज जी आज पूरी दुनिया में फेमस है।

Actor #Sathyaraj has tested positive for #COVID19 and is hospitalised. Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/hQAlAoLLOS

— Sreedhar Pillai (@sri50) January 8, 2022

 पढ़ें खास खबर – 

अब बाल दिवस का दिन सुनिश्चित हुआ 26 दिसंबर को। मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस।’

प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई। जानें प्रवासी भारतीय दिवस की शुरूआत कब हुई और उसके उद्देश्य क्या हैं?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *