कचहरी बाबा मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न, हजारों श्रद्धालू भोग ग्रहण किए।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

साकची पुराना कोर्ट स्थित श्री श्री चन्द्र मौलेश्वर महादेव कचहरी बाबा मंदिर का 34 वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. मंदिर मे 24 घंटे से चल रहे अखंड हरि कीर्तन यज्ञ सोमवार को पूर्णाहूति हुई और समापन के दिन दोपहर 12 बजे से महाभोग का वितरण किया गया, जिसमें हजारों भक्त गण बाबा का भोग ग्रहण किए. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुशील पांडेय ने बताया कि कचहरी मंदिर मे बाबा का दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम 1 जनवरी को सफलता पूर्वक धूम-धाम से सम्पन्न हो गया. 

अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि आज पूर्णाहूति में अतिथि के रूप में हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सह वरिष्ठ समाजसेवी अमरप्रित सिंह काले भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, मनोज बाजपेई, राजीव सिंह, गुंजन यादव, विनोद रॉय, आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने मे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील पांडेय, उपाध्यक्ष दिलीप जयसवाल, डॉक्टर अनील पाठक, लक्खी प्रसाद, नवनीत तिवारी, अमित प्रसाद, मनोज राजबंशी, मंदिर के मुख्य पुजारी राधा शंकर मिश्र, पंडित जय कृष्ण झा, साधु निरंजन बाबा, पंडित श्यामचंद्र झा समेत मंदिर से जुड़े सैकड़ों भक्त गण सार्थक भूमिका निभा रहे हैं.

Leave a Comment