जमशेदपुर। झारखण्ड
मुख्य बिंदु :
उप विकास आयुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक, पंचायत स्तर पर दवा दुकान/ औषधि केंद्र खोले जाने की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में दें बेहतर स्वास्थ्य सेवायें, आयुष्मान योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें… उप विकास आयुक्त
——————————
स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर दवा दुकान / औषधि केन्द्र खोला जाना है। उक्त के तहत अबतक प्राप्त आवेदनों एवं चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, जिला पंचायत राज पदाधिकरी डॉ रजनीकांत मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, ड्रग इंस्पेक्टर तथा अन्य संबंधितों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि 231 पंचायतों में औषधि केन्द्र खोला जाना है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करें, प्रत्येक गांव से आवेदन आए इसे सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को आवेदनों की अनुशंसा त्वरित गति से करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नियमित समयानुसार खोले जाने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की बात कही गई ताकि छोटी छोटी समस्याओं को लेकर भी लोगों को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़े। आयुष्मान योजना से सभी सुयोग्य लाभुकों को आच्छादित करने की बात कही।
नोट- औषधि केन्द्र खोलने को लेकर आवेदन करने में कठिनाई की स्थिति में स्थानीय औषधि निरीक्षक कार्यालय, पता- सदर अस्पताल परिसर, पूर्वी सिंहभूम द्वारा इस हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। संपर्क करने का समय पूर्वाह् 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक
1. औषधि निरीक्षक, जमशेदपुर- 7564903411
2. औषधि निरीक्षक, जमशेदपुर- 9122846376
3. औषधि निरीक्षक, जमशेदपुर- 9931275910