ओ नेगेटिव (O–) ब्लड डोनर ढूंढ कर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने अपनी समाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखण्ड 

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की ओर से मानवता की  मिसाल कायम करते हुए मुजफ्फरपुर से आए मंजुला कुमारी उम्र 60 वर्ष, हलदर महतो कॉलोनी, रोड नंबर 17 में रहने वाली नीलिमा के यहां अतिथि के तौर पर आए थी। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। डॉक्टररों के द्वारा तुरंत ऑपरेशन के लिए कहा गया। और ओ नेगेटिव (O–)  ब्लड की आवश्यकता की मांग की गयी।  यह ब्लड लाने पर ही ऑपरेशन के प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। जैसे आप सभी जानते हैं ब्लड बैंक में ओ नेगेटिव (O–) ब्लॉक नहीं रहता है, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के पास जानकारी दी गयी, अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए संगठन के सचिव वाई दुर्गा राव के नेतृत्व में वाई चंद्रशेखर राव ओ नेगेटिव (O–) ब्लड डोनर ढूंढ कर उस महिला की सहायता में सहायक बनें। 

Leave a Comment