ओवैसी ने उगला जहर। एकबार फिर दिया हिंदुओं को खुलेआम चेतावनी।

THE NEWS FRAME

आपत्तिजनक बयान : शनिवार 25 दिसम्बर, 2021

देश की एकता और अखंडता के लिए बैरिस्टर ओवैसी का यह बयान बेहद ही संवेदनशील और आपत्तिजनक है। जिसमें उन्होंने हिदुओं को सम्बोधित करते हुए कहा  है कि “जब योगी मठ में चले जायेंगे, मोदी पहाड़ों में चले जायेंगे तब ‘तुम्हें’ कौन बचाने आएगा!” 

उत्तरप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा इलेक्शन – 2022 के मद्देनजर कानपुर में एक चुनावी रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए अपने भाषण में इस तरह की आपत्तिजनक बात कही है। यह एक तरह से देश के मुसलमानों में जहर घोलने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है। ओवैसी साहब को यह जरूर समझना चाहिए की देश संविधान से चलता है। 

अपने भाषण के दौरान उन्होंने सारी मर्यादाओं को दरकिनार कर दिया। अपने भाषण में उन्होंने यूपी के पुलिस प्रशासन को लपेटे में लिया और पुलिस प्रशासन शब्दों की आड़ लेकर हिंदुओं के प्रति अपने क्रोध को दर्शाया। खासकर उनकी यह बौखलाहट मोदी और योगी से भी है। 

आग उगलते भाषण में उन्होंने खुले तौर से भारत में रह रहे उन तमाम हिदुओं को यह चेतावनी दे डाली है कि मोदी और योगी के हटते ही तुम लोग भी बचोगे नहीं। ऐसा कहकर उन्होंने देश की एकता में जहर घोल दिया है जिसका असर देश में दंगे भड़कने अथवा नरसंहार होने का कारण बन सकते है। 

उन्हें इस बात की मर्यादा रखनी चाहिए कि वे इस देश में ऊंचे पद पर हैं। और देश किसी के साथ अन्याय नहीं करता यदि ऐसा होता तो शायद ओवैसी साहब आज आप सांसद तो छोड़िए यह बोलने के लायक भी नहीं होते। देश के मुसलमान अब बेवकूफ नहीं हैं जो आपके सनकी विचारों में आ जाये। 

देश में सबको बराबरी का अधिकार है और हर बार कोर्ट, संविधन पर विश्वास रखने वाले ओवैसी साहब आज इतने व्याकुल क्यों हो गए, ऐसा लगता है इस देश में रह रहे हिंदुओं से उन्हें नफरत है। क्योंकि उनके भाषणों के पुराने वीडियो में भी आप अक्सर देखेंगे कि वे सिर्फ मुस्लिम हित की बात करते है। उन्हें देश में रह रहे अन्य धर्म और जाति के लोगों से कोई मतलब नहीं है। उनकी इस राजनीति को आप क्या कहेंगे? क्या आम जनता इनसे न्याय की उम्मीद कर सकती है? ओवैसी सर यह देश संविधान से चलता है शरिया से नहीं। 

हालांकि अपने दिए आपत्तिजनक बयान पर ओवैसी ने सफाई भी दिया कि सोशल मीडिया या न्यूज वाले उनके पूरे भाषण में से केवल एक मिनट का ही वाक्या दिखा रहे हैं। इसपर कहना चाहूंगा -‘सर आखिर आपने इस एक मिनट के वीडियो में कहा क्या है जो इतना इंपोर्टेंट बन गया है। और जिसपर आपको सफाई देनी पड़ी।’

आइये उस आपत्तिजनक वीडियो को देखें – 

Leave a Comment