ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे 51 खिलाड़ी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के 51 खिलाड़ी ओपन नेशनल ताईकोफेसस्ट  सीजन 8 जो कोलकाता में श्री विसुधानंद सरस्वती विद्यालय में आयोजित होने वाली है उसमें भाग लेंगे प्रतियोगिता में फाइटिंग की स्पर्धा के अलावे डेमोंसट्रेशन कंपटीशन, फ्रेशर्स कंपटीशन, हाई स्पीड की कंपटीशन के अलावे वेटरंस के लिए भी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

टीम का नेतृत्व श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के फिजिकल एजुकेशन टीचर दयाल सिंह मेहरा करेंगे टीम कोच के रूप में पिंकी महतो आयुष पांडे के अलावे रेफरी के रूप में समृद्धि मिश्रा प्रियंका बांकिरा सुमन कुमारी एवं मौसमी गोराई शिरकत करेंगे।

THE NEWS FRAME

पदक के प्रबल दावेदारों में से कुछ खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं ऋषिका रिखी, सुहानी कुमारी, मनप्रीत सिंह,चंदन कुमार, आदित्य कुमार नाग, टी. लक्ष्या शिवा, विशाल प्रधान, प्रीति नाग, आकाशी पांडे, अस्मिता कौर, केतन साहू, खुशी कुमारी वर्मा, ज्ञानेश पुराण, रिषि पॉल, अंश कुमार शाह, अलंकृता कुमारी, निधि कुमारी, गीता रानी टुडू, प्रेम कुमार, विहान सिंह, सनरूल शेख, शोभा ठाकुर, ऋषि राज, सुप्रिया पाल, तन्मय दास, गोपाल दास, हेतल कुमारी, अमरीश कुमार, शोभा ठाकुर।

टीम बुधवार को स्टील एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना होगी और 30 दिसंबर को इस्पात एक्सप्रेस से वापस जमशेदपुर लौटेगी झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने उम्मीद जताई है की टीम पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Leave a Comment