ओडिसा के सुन्दरगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव कडोबहल रहने वाले नीलम संजीव सेस अपने मेहनत से खेलेगा हॉकी विश्वकप में

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 19 जनवरी, 2023 

कहते है न कभी न हार मानने वाला जज्बा और अपने सपनो को पाने का हौसला आपको कभी हारने नहीं देगा। ऐसी ही ज़िद भरी कहानी है ओडिशा के रहने वाले नीलम संजीव सेस की। जो भारतीय पुरुष हॉकी डिफेंडर के रूप में आगामी हॉकी विश्व कप 2023 में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देश इस उभरते सितारे का जश्न मना रहा है, लेकिन उनका परिवार आज भी कच्चे घर में रहता है। नीलम के पिता बिपिन सेस अपने बेटे के खेल से काफी खुश हैं। 

नीलम ने विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। नीलम का परिवार ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कदोबहल गांव में बिना गैस या पानी के कनेक्शन वाले कच्चे घर में रहता है। नीलम ने बचपन से ही अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ बांस की छड़ियों और फटे कपड़ों से बनी गेंदों का इस्तेमाल करके हॉकी का अभ्यास किया है। वह एक ऐसे गाँव में पले-बढ़े जहाँ बिजली की कमी थी, हॉकी ने नीलम के लिए एक व्याकुलता प्रदान की। इसके अलावा वे खेती में अपने माता-पिता की मदद करने में व्यस्त रहते थे। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

दिलचस्प बात यह है कि नीलम संजीप अपने होम ग्राउंड बिरसा मुंडा स्टेडियम में ही अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करेंगे। उनकी यह कहानी किसी सपने से कम नहीं है। उनका परिवार आज भी सरकार से मदद की उम्मीद में है।सवाल ये भी की आज संजीव के जैसे लोग जो काफी प्रतिभा शाली है आज सिर्फ न जाने कहा कम छप जाते ही । आज हमारे भारत की आबादी करीब 140 करोड़ है। लेकिन हम लोग न जाने क्यों खेल में इतने पीछे है, शायद खेल में चल रहे भृष्टाचार और कभी अनदेखी के वजह कही खो जाते ही। 

THE NEWS FRAME  परिवार की ओर से ओडिशा एवं भारत सरकार से अपील करते है की आर्थिक तंगी के कारण इस तरह के प्रतिभाशाली लोग कही गुमनामी में खो न जाये। ऐसे लोगो को प्रोत्साहन देकर आगे करे ताकि हमारा देश भी खेल जगत में बहुत आगे का सके। 

हमारे तरफ से नीलम संजीव सेस जी को बहुत-बहुत बधाई।

Leave a Comment