ऑस्ट्रेलिया : शुक्रवार 6 अगस्त, 2021
अमेरिका लगभग पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हो चुका है। फिर भी वहां के हालात गंभीर हो रहे हैं। हाल ही में अमेरिका के मैसाचुसेट्स में लगभग 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली (Craig Kelly) ने ट्विटर पर अपने विचारों को साझा करते हुए बताया है।
उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन के दावे के अनुसार हम कोरोना महामारी से मुक्त नहीं हो पा रहे है।
क्योंकि पूरी तरह से टीकाकरण के बावजूद अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स में लगभग 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 100 लोगों की मौत हो गई है।
💉 NOT setting us free as promised
Nearly 400 people have been hospitalized & 100 have died in US State of Massachusetts due to breakthrough cases DESPITE being FULLY💉
Big Pharma Cultists push💉 when it may NOT stop hospitalisation or death
DISGUSTINGhttps://t.co/b1oDb1w9qR
— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) August 6, 2021
पढ़ें खास खबर–
भारतीय खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, नया नाम होगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार।
CBSE के दसवी के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ठ छात्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले।