ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर आदित्यपुर- 1, शिव मंदिर प्रांगण में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

ज दिनांक 31/01/2021 दिन रविवार संध्या 4:00 बजे आदित्यपुर- 1, शिव मंदिर प्रांगण में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर नर्सरी से लेकर कॉलेज स्तर तक की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से चित्रांकन प्रतियोगिता और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पारा शिक्षक संघ गम्हरिया के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद सर, मुख्य वक्ता के रूप मे सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु देव गिरी और AIDYO के राज्य सचिव सुशांत सरकार के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर के किया गया ।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार के द्वारा किया गया। तत्पश्चात आलोक तनय सरकार के द्वारा कदम कदम बढ़ाए जा संगीत का प्रस्तुत किया गया।

इसके बाद देवा मुखी और विजय कुमार के द्वारा संगठनिक रिपोर्ट को रखा गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में श्री लक्ष्मण प्रसाद सर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए सुभाष चंद्र बोस की जीवन संघर्ष पर चर्चा करते हुए उनके विचारों को जन जन तक फैलाने की बात कही तथा मुख्य वक्ता के रूप में विष्णु देवगिरी ने सुभाष चंद्र बोस की बहुत सारी बचपन की घटनाओं का जिक्र करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके जीवन को आत्मसात करने की बात कही तथा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही । 

तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया जिसका बेवरा इस प्रकार है चित्रांकन प्रतियोगिता में नंदिता कुमारी, नव्या कुमारी, बिशा रियात, राजकुमार, रितुजा गौरव आदि। संगीत प्रतियोगिता में: नंदिता कुमारी, हेमा कुमारी, स्तुति झा, आदित्य विनीत, शुभांगी वर्मा आदि को पुरस्कार वितरण किया गया! कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन नीतीश कुमार झा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रूपा सरकार, आलोक तनय सरकार, मौसमी मित्रा, विजय कुमार, विशाल कुमार, देवा मुखी, गौतम महतो तथा राजू कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment