ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन AIDYO युवा संगठन का सरायकेला खरसावां का दूसरा जिला कन्वेंशन हुआ संपन्न।

THE NEWS FRAME

Saraikela : सोमवार 18 अक्टूबर, 2021

रविवार 17 अक्टूबर, 2021 को सरायकेला जिला कार्यालय आदित्यपुर में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) युवाओं का दूसरा सरायकेला जिला कन्वेंशन सफल हुआ।

जिला कन्वेंशन एक ऐसे समय में हो रहा है जब पूरे देश में बेरोजगारी  चरम सीमा पर है केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां आज रोजगार के अवसर को लगातार कम कर रही है। आज पहले से अनुशासित लाखों पदों को समाप्त किया जा रहा है। 

THE NEWS FRAME

भ्रष्टाचार का आलम बढ़ता जा रहा है परीक्षा पूर्व ही परीक्षा पत्र लीक हो रहा है जिसके कारण गरीब और मध्यमवर्गीय छात्र नौजवान दिन रात मेहनत करने के बावजूद प्रतियोगिता परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे हैं। तथा अपसंस्कृति, संप्रदायिकता, नशाखोरी व अश्लीलता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसी परिस्थिति में जिला कन्वेंशन किया गया। 

उक्त कन्वेंशन में एक नई कमेटी भी बनाई गई जिसमें अध्यक्ष उदय तंतुबाई, सचिव देवा मुखी, उपाध्यक्ष राजू कुमार, ऑफिस सचिव सह ट्रेजरर संदीप कुमार तथा जिला कमेटी सदस्य विजय राज, रोहिन सरदार, सुलोचना मर्दी, अखिलेश कुमार, भरत बांकुरा, महावीर मुंडारी, सुधीर कुमार आदि।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment