चांडिल : मंगलवार 10 अगस्त, 2021
दिनांक 9 अगस्त, 2021 दिन- सोमवार को भारत छोड़ो आंदोलन के 79वा वर्षगांठ के अवसर पर ऑल इंडिया अनइंप्लॉयमेंट यूथ स्ट्रगल कमिटी (AIUYSC) के आवाह्न पर आज हजारों युवाओं ने पूरे देशभर में “सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया को तेज करने तथा सरकारी विभागों में लाखों रिक्त पदों को 2021 में ही भरने की मांग” को लेकर अखिल भारतीय मांग दिवस के रूप में पालन किया गया।
इसको लेकर झारखंड में भी सैकड़ों युवाओं ने इस मांग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आज बेरोजगारी नौजवानों के सामने सबसे बड़ी समस्या के रूप में खड़ी है। वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने वादा किया था, कि हर साल 2 करोड़ रोजगार दिए जाएंगे, लेकिन वास्तव में इसका उल्टा हुआ। रोजगार का सृजन तो दूर की बात है,जो कुछ नौकरियां उपलब्ध थी उनको भी सरकार के द्वारा खत्म किया जा रहा है।
वर्ष 2019 के एक आंकड़े के अनुसार उस वक्त बेरोजगारी पिछले 45 सालों में सबसे अधिक थी पिछले वर्ष कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में 13 करोड़ से अधिक लोगों को अपना रोजगार गवाना पड़ा था। आम लोगों पर भी आर्थिक संकट का बोझ लगातार बढा जा रहा है। ऐसे हालात में नौजवान आत्महत्या तक को विवश हो रहे हैं। ऐसी खबरों का हर रोज अखबारों में देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ी, परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी समय से परीक्षा के न होने, रिजल्ट समय पर नहीं आने, परीक्षा पास होने पर भी जॉइनिंग लेटर आने में देरी होने के चलते भी अनेक बेरोजगार युवा आत्महत्या का रास्ता अपनाने को मजबूर है।
झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में भी ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही मोड में Covid-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज की मांग दिवस का पालन किया गया। साथ ही Email के माध्यम से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपा गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हाराधन महतो, राकेश रंजन महतो, शिव चरण महतो बबीता टूडू, प्रदीप मरांडी, राजू टूडू, भक्तरंजन सिंह,भुजंग मछुआ, राजू कुमार संजय कालिंदी, गीता शर्मा, सुशांत सरकार आदि का योगदान रहा।
पढ़ें खास खबर–
मंगल बुला रहा है! क्या आप तैयार हैं? इस दुर्लभ और अनूठे अवसर में भाग लेने के लिए आप आवेदन दे सकते हैं।
टोक्यो 2020 में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री ने दी बधाई।