नित नए रिसर्च और बदलती टेक्नोलॉजी ने हमारे काम आसान कर दिए हैं। नए गैजेट्स और डिवाइसों के बगैर जीवन अधूरा सा लगने लगा है। वहीं इनकी बैटरी को लेकर भी थोड़ी चिंता बनी रहती है। एक ओर जल्दी डिस्चार्ज हो जाना तो दूसरी ओर देर से फूल चार्ज होने की समस्या। लेकिन अब बहुत जल्द इन सबसे छुटकारा मिलने जा रहा है।
दुनियां ने अब कई नई टेक्नोलॉजी पर काम करना आरंभ कर दिया है।
नंबर 1 पर है – चायनीज कंपनी Xiaomi की नई टेक्नोलॉजी, जो आवाज सुनकर चार्ज करेगी डिवाइस की बैटरी।
सोशल मीडिया पर उड़ते-उड़ते यह खबर आई है जिसमें यह बताया गया है कि अब आपके डिवाइस या स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज होगी आवाज को सुनकर। जिसे लेकर आ रहा है फेमस चीनी कंपनी Xiaomi, फिलहाल यह टेक्नॉलॉजी अभी प्रोसेस में है, क्या पता कब बाजार में आ जाये? नई टेक्नोलॉजी को पेटेंट करने के लिए भी Xiaomi इस रेस में सबसे आगे खड़ी है।
वैसे, आपको बता दें कि Xiaomi के इस साउंड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के पेटेंट को लेकर चीन के National Intellectual Property Administration (CNIPA) पर तस्वीरें देखी गई थी।
आप के मन में एक सवाल तो जरूर उठता होगा कि आवाज से डिवाइस कैसे चार्ज होगी?
तो बता दें कि इसके लिए Xiaomi ने तीन तरह के अलग डिवाइस का प्रयोग कर सकती है। एक साउंड चार्जिंग, एक एनर्जी स्टोरेज और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। ये सभी डिवाइस आवाज को एक जगह इकट्ठा करेंगे और उसे एनवायरनमेंटल वाइब्रेशन से मैकेनिकल वाइब्रेशन में बदलने का कार्य करेंगे।
वहीं यह AC को DC करंट मेंं बदल देगा। कंपनी का यह भी दावा है कि यह टेक्नोलॉजी बिना पावर सॉकेट डिवाइसों को चार्ज करेगी।
दूसरे नंबर पर है- 200 वॉट की सुपरस्पीड चार्जिंग टेक्नोलॉजी।
यह नेक कार्य भी Xiaomi ही करने जा रही है। बता दें कि हाल ही में Xiaomi ने 200W हाइपरचार्ज लाने की घोषणा की है। इसकी चार्जिंग कैपेसिटी इतनी होगी कि बस एक कप चाय बनाने और उसे पीने में जितना समय लगे। जी हां केवल 8 मिनट में आपका 4000mAh की बैटरी वाला डिवाइस हो जाएगा फूल चार्ज।
तीसरे नंबर पर है – Mi एयर चार्ज।
हालांकि यह टेक्नोलॉजी बहुत पहले सैमसंग ने पेश कर दिया है लेकिन Mi एयर चार्जर देगी फास्ट और डिस्टेंस चार्जिंग की सौगात। चार्जिंग केबल या स्टैंड के बिना किसी डिवाइस की बैटरी को कर देगा चार्ज। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक ही समय में कई डिवाइस को चार्ज करने में सहायक है।
फिलहाल इनको आने में अभी देर है। लेकिन इनके आने से जिंदगी एक कदम और आगे बढ़ जाएगी। अन्य और भी कंपनियां इनसे बेहतर करने में लगी हुई हो सकती हैं और हो भी सकता है कि भविष्य में स्मार्टफोन या कोई अन्य डिवाइस को चार्ज करने की जरूरत ही ना पड़े। वे काम के दौरान ही अपने अपनी बैटरी को चार्ज कर लेंगी।
⚡200W Wired Charging
⚡120W Wireless ChargingWe’re about to redefine the charging experience with #XiaomiHyperCharge. #InnovationForEveryone pic.twitter.com/2rPrzw7BEu
— Xiaomi (@Xiaomi) May 31, 2021
पढ़ें खास खबर–
योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी
कोविड-19 पर अब तक की ताज़ा जानकारी
जानें कोरोना वायरस की अनसुलझी दुनियां।
कोरोना में भारतीयों ने बनाया स्विसबैंक को अरबपति।
हलासन बनाये सदा दिन जवान।
भुजंगासन से दूर करें स्पांडिलाइसिस व सर्वाइकल पेन।