ऐतिहासिक किसान आंदोलन का 11 महीना पूरा होने पर किसान आंदोलन के समर्थन में AIKKMS का बाइक रैली

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 26 अक्टूबर, 2021

आज ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन  चांडिल की ओर से आशु देव  महतो के नेतृत्व में ऐतिहासिक किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे होने के अवसर पर किसान आंदोलन का समर्थन देते हुए चांडिल अनुमंडल के घोड़ानेगी से बाइक रैली शुरू करके रुदिया, दौड़दा, चैनपुर, बामुंडी, कटिया, पुनर्वास, मनिकुइ, छोटालखा, मुदिडीह होते हुए चांडिल ब्लॉक ऑफिस तक निकाला गया। 

मौके पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के इंचार्ज आशुदेव महतो ने कहा कि पिछले 11 महीने से दिल्ली में किसान विरोधी तीनों काले कानून के खिलाफ आंदोलन चल रही है।

THE NEWS FRAME

इस आंदोलन में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन शुरू से ही नेतृत्व कारी भूमिका अदा कर रही है और आगे भी जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होते हमारा किसान संगठन आंदोलन के साथ रहेगा। आज आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर पूरे देश भर में एआईकेकेएमएस की ओर से बाइक रैली निकाली गई है और इसी क्रम में आज चांडिल अनुमंडल में भी यह कार्यक्रम लिया गया। 

आज के इस कार्यक्रम में आशु देव महतो, अनंत कुमार महतो, धीरेंद्र गोड़, भुजंग मछुआ, युधिष्ठिर महतो, मनोज, प्रेम सिंह, विशेश्वर महतो शगुन हंसदा, दल गोविंद धनपती गोप आदि उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment