ऐआईएमआईएम पार्टी छोड़ सरदार सुरजीत सिंह आज़ाद समाज पार्टी में हुए शामिल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 24 सितंबर गुरुद्वारा साहेब शहीद बाबा दीप सिंह जी सीताराम डेरा में अरदास करने के बाद क्लब हाउस एग्रिको में ऐ आई एम आई एम पार्टी के महानगर अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उन्हीने आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए बताया कि आज़ाद समाज पार्टी की घोषणा पिछले 18 अगस्त को झारखंड में हुई, उसके बाद से ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण मेरे संपर्क में थे, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा चन्द्रशेखर आज़ाद आज देश के शोषित वंचित समाज के सबसे लोकप्रिय आवाज़ है, उन्होंने यह भी बताया कि आज़ाद समाज पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है, जिसने पिछले कई सालों से आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुस्लिम, सिख, ईसाई और शोषित वंचित समाज की लड़ाई लड़ी है, वो भी आंदोलन से निकले हुये है इसलिए पार्टी और उनकी विचारधारा एक है।

THE NEWS FRAME

सरदार सुरजीत सिंह के साथ मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नासिक अंसार, सामाजिक कार्यकर्ता और विसेन स्कूल के निदेशक सय्यद खलील अहमद ने भी पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कर, नासिक अंसार ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में देश के अल्पसंख्यक समाज को ठगने का काम किया है, देश में आज दोनों केंद्रीय पार्टियां भाजपा और कांग्रेस पूंजीवादियों के लिए काम कर रही हैं, उनका ग़रीब और शोषित वर्ग से कुछ लेना नही है, वहीं सय्यद खलील ने बताया कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा के कुशल नेतृत्व को देखते हुए पार्टी जॉइन किया है, केकाशिफ़ रज़ा कई सालों से शोषित वंचित समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस प्रदेश में अमन और शांति कायम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, उन्होंने यह भी कहा की झारखंड की जनता ने पिछले 23 सालों में हर पार्टी को देख लिया है, सबने जनता को बेवकूफ ही बनाया है, आज़ाद समाज झारखंड के ग़रीब, पिछड़े, शोषित वंचित समाज की आवाज़ बनेगी।

THE NEWS FRAME

सदस्य्ता समारोह की अध्यक्षता करते हुए झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि सरदार सुरजीत सिंह की के पार्टी जॉइन करने पार्टी को मजबूती मिलेगी, साथ ही उन्हीने कांग्रेस छोड़ कर आये नासिक अंसार और वेज़न स्कूल के निदेशक सय्यद खलील अहमद का पार्टी में स्वागत किया।

काशिफ़ रज़ा ने कहा कि झारखंड वासियों ने पिछले 23 सालों में यहाँ की सारी पार्टियों को देख लिया है, किसी ने यहाँ के आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमान, सिख, ईसाई के लिए कुछ नही किया, बेरोज़गरी, अशिक्षा, ग़रीबी, जल जंगल ज़मीन की लूट, मोब लीनचिंग, भ्रष्ट्राचार, महिला उत्पीड़न झारखंड के बड़े मुद्दे से जिनसे सत्ता पर काबिज पार्टियों ने हमेशा मुँह फेरा है, झारखंड में किसी की भी सरकार रही हो पर यहाँ के मूलनिवासियों का कोई भला नही हुआ, आज़ाद समाज पार्टी झारखंड की जनता को कुशल और ईमानदार नेतृत्व के द्वारा एक नया विकल्प देगी, जो आम जनता के बीच के लिए काम करने वाली और जनता के प्रति समर्पित होगी।

THE NEWS FRAME

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश मुखी, रोहित दीप सिंह, शंभु मुखी, अली वाहिद, मुहम्मद फरीद, शाहिद शकील खान, इम्तियाजुद्दीन, सरदार जसविंदर सिंह, रोहित दीप सिंह, सरदार तारा सिंह, सरदार दलजीत सिंह, अजित सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह, गुरुदेव सिंह, सरताज आलम,  दीपक गिल, खंडा सिंह, दलजीत सिंह बिल्ला, सरवन सिंह चहल, पंकज कुमार, जगदीप सिंह, साहेब पल सिंह, मौनी रंधावा, जसप्रीत सिंह, मनमीत सिंह, हरप्रीत सिंह एवं कई लोग उपस्थित थे।

मंच का संचालन शाहिद रज़ा ने किया।

Leave a Comment