Jamshedpur : सोमवार 16 जनवरी, 2023
झारखंड की बेस्ट मिक्स्ट मार्शल आर्ट्स एकेडमी में एक नाम है ए. के. एमएमए एकेडमी। बता दें की एकेडमी ने 2nd एमएमए और मुआय थाई क्लब फ़ाइट 2023 का सफलता पूर्वक कार्यक्रम आज सम्पन्न किया। जिसमें वजन के हिसाब से प्रतिभागियों के नाम हैं –
1. सीनियर एमएमए फ़ाइट 60 – 70 किलोग्राम में विजयी प्रतिभागियों में विकी शर्मा (टेल्को), तफ़सिर आलम (आज़ाद बस्ती, मानगो), बुदेशवर मुर्मू (बर्मामाइंस), यश शर्मा (गदरा), राहुल कुमार सिंह (गदरा) एवं धनोराम हँसदा (अदित्यपुर) से
2. सीनियर एमएमए फ़ाइट 70 – 80 किलोग्राम में विजयी प्रतिभागियों में आस्तिक कुमार (डिमना), आर्यन कुमार (टेल्को) एवं जस्विंदर सिंह (मानगो) से
3. यूथ एमएमए फ़ाइट्स 50 – 60 किलोग्राम में विजयी प्रतिभागियों में अभिषेक कुमार (डिमना)एवं शुभ बीर (सकची)
4. जूनियर मुआय थाई फ़ाइट में विजयी प्रतिभागियों में अभिषेक कुमार (डिमना), सौरव बैनर्जी (टेल्को), शुभ बीर (सकची), विवेक राणा (डिमना)
5. सीनियर मुआय थाई फ़ाइट में विजयी प्रतिभागियों में आशीष मुखी (सिदगोड़ा), बुदेशवर मुर्मू (बर्मामाईनस), एमडी तफ़सिर आलम (मानगो), विश्वेश वोरा (सूरत, गुजरात) से।
विजयी प्रतिभागियों को संस्था की और से हार्दिक शुभकामनायें दी गयी।