एसीबी ने मनोहरपुर रेंजर को घूस लेते किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ करीब एक करोड़ रुपये कैश।

THE NEWS FRAME


Crime Dairy : शुक्रवार 27 मई, 2022

जमशेदपुर एसीबी की टीम ने पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में पदस्थापित आनंदपुर पोड़ाहाट, मनोहरपुर कोयना और चक्रधरपुर के रेंजर विजय कुमार को ढाई हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजय कुमार का मूल प्रभार आनंदपुर वन क्षेत्र पोड़ाहाट है और वे कोइना वन क्षेत्र के रेंज ऑफिसर के अतिरिक्त प्रभार में है। बताया जाता है कि वे वन क्षेत्र में काम करने के बदले किसी से घूस ले रहे थे, इसी बीच एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उनके घर में दबिश दी, जहां से टीम ने 99 लाख रुपये नगद बरामद किए। एसीबी की टीम रेंजर को अपने साथ जमशेदपुर ले आई।

वहीं यह भी जानकारी मिली है कि उनके साथ एक और वनकर्मी को एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है। बताया जाता है कि उनके खिलाफ कई और गंभीर आरोप लगाये गये है, जिसको लेकर जांच की जा रही है। 

Leave a Comment