एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के झारखंड राज्य सचिव कॉमरेड रबीन समाजपति ने दुमका की हृदयविदारक घटना की कठोर निंदा करते हुए सरकार से आरोपी के लिए कठोरतम सज़ा की मांग की।

THE NEWS FRAME

Adityapur : मंगलवार 30 अगस्त, 2022 

दुमका में पेट्रोल छिड़क कर जला दी गई युवती अंकिता की रिम्स में हुई मौत पर गहरे दु:ख का इजहार करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के झारखंड राज्य सचिव कॉमरेड रबीन समाजपति ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस जघन्यतम घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। इस घटना के दोषी अपराधी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कठोर से कठोर सज़ा देनी होगी। साथ ही साथ राज्य सरकार, पीड़िता के परिवार को बिना देर किए उचित मुआवजा दे। पुलिस प्रशासन ने जिस प्रकार से पूरे मामले में आपराधिक लापरवाही बरती है, इसकी अविलंब जांच करके दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्यवाई की जाय। 

आज हमें इस तरह की जघन्य घटनाओं की तह तक भी पहुंचना चाहिए। जिस प्रकार से इस पूंजीवादी समाज में भोगवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, समाज में नीतिहीनता, नशाखोरी, अश्लीलता, मोबाइल पोर्नोग्राफी खुदगर्जी बढ़ रही है, नारी भोग्य वस्तु में तब्दील होती जा रही है उसका विषैला प्रभाव युवावर्ग पर पड़ रहा है। सरकार और पूरा तंत्र इस संस्कृति को रोकना तो दूर की बात, इसे बढ़ावा दे रही है। वर्तमान घटना इसी का नतीजा है। परंतु आश्चर्यजनक रूप से इसे सांप्रदायिक रंग में रंगकर एक उन्माद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है जिसे अविलंब रोकने की आवश्यकता है। राज्य और देश के तमाम जनवाद पसंद और शुभ सोच रखने वाले लोगों को इस सामाजिक संकट के समाधान के लिए एकजुट होकर पहल करनी होगी।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment