एसडीएम धालभूम ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी, गांव-मोहल्लों में जाकर दिव्यांगता कैम्प को लेकर आम जनों को किया जाएगा जागरूक। 04 से 30 जनवरी तक प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्र में लगाया जा रहा दिव्यांगता जांच कैम्प।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 04 जनवरी, 2023

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार 04 जनवरी से 30 जनवरी तक सभी प्रखंडो एवं  शहरी क्षेत्र में दिव्यांगता कैम्प का आयोजन तिथिवार किया जा रहा है । शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गागराई, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार मौजूद रहे। 

जागरूकता वाहन सभी प्रखण्डों के गांव पंचायत, एवं शहरी क्षेत्र में मोहल्लों में जाकर आम जनों को शिविर में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने को लेकर जागरूक करेगा। आम जनों के अन्य समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने यथा- सर्वजन पेंशन योजना तथा अन्य सभी पेंशन, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतन, जाति/आवासीय एवं आय प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन शिविर में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 04:00 तक आयोजित किया जाएगा।


Leave a Comment